hajipur news. महिला की पीट-पीट कर हत्या, ननद के देवर पर आरोप

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी काला पूर्वी का मामला, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी संतोष कुमार की पत्नी थी रिंकू देवी

By SHEKHAR SHUKLA | May 16, 2025 6:58 PM
an image

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी काला पूर्वी में शुक्रवार की सुबह एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया जब मृतका का पति काम करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतका का पति आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका रिंकू देवी समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी संतोष कुमार की पत्नी थी.

किराये के मकान में रहती थी रिंकू

जानकारी के अनुसार रिंकू देवी अपनी पति संतोष के साथ सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी स्थित एक घर पर किराये के मकान में रहती थी. मृतका के पति संतोष इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बिस्कुट कंपनी में काम करता है. वह रोज की तरह सुबह काम करने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान रिंकू देवी के ननद का देवर चंदन घर में घुस कर रिंकू देवी के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान चोट लगने से रिंकू देवी जमीन पर गिर पड़ी. इधर रिंकू देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक उसकी बेटी मौके पर पहुंचती आरोपी मौके से फरार हो चुका था.

बेटी के चिल्लाने पर जुटे लोग

बेटी के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना रिंकू देवी के पति को दी. सूचना मिलते ही रिंकू देवी का पति संतोष घर पहुंच कर अपनी पत्नी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी को एक बेटा और एक बेटी है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

क्या कहती है मृतका की बेटी

नंदनी कुमारी, मृतका की बेटी

रविकांत पाठक

, सदर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version