hajipur news. पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

सराय थाना क्षेत्र के शंभूपुरकुआरी गांव में हुई घटना, मृतका का पति हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है

By SHEKHAR SHUKLA | June 4, 2025 7:12 PM
an image

हाजीपुर. सराय थाना क्षेत्र के शंभूपुरकुआरी गांव में मंगलवार की देर रात एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की फांसी लगाकर आत्म हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के सैकडों लोग जुट गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका मंदाकनी देवी सराय थाना क्षेत्र के शंभूपुर कुआरी गांव निवासी राहुल सिंह की पत्नी थी. इस संबंध में मृतक के पति राहुल कुमार ने बताया कि वह हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में नमकीन के फैक्ट्री में काम करता है. चार दिन पहले घर में पारिवारिक विवाद हुआ था. जिसके बाद से वह काफी गुस्से में थी.

दूसरे तल के कमरे पर जाकर दरवाजा किया बंद

राहुल ने बताया की वह अपनी पत्नी को समझाया भी था, की घर में इस तरह की छोटी-छोटी बातें होती रहती है. बीते मंगलवार की रात घर के सभी लोग खाना-पीना खाकर सोने चले गये थे. देर रात मृतका की बेटी ने जब अपनी मां को कमरे में नहीं देखा तो उसने अपने पिता को उठाया. खोजबीन के दौरान घर के दूसरे तत्ले का कमरा अंदर से बंद देख राहुल व घर के अन्य सदस्यों ने काफी आवाज दी, मगर कमरे का दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद राहुल ने तत्काल घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सराय थाने की पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला गया. अंदर का दृश्य देख घर के लोगों के होश उड़ गये. महिला का शव फंदे से लटका हुआ था. मामले की छानबीन के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतका के मौत के बाद घर में मचा कोहराम

मृतका के फांसी लगाकर आत्महत्या के बाद मृतका के घर पर कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने बताया की मंदकानी अपने पीछे दो साल का मासूम एक बेटा और पांच साल की एक बेटी को छोड़ कर चली गयी. उसके जाने के बाद उसके बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है. राहुल ने बताया की वह हाजीपुर में एक किराये का मकान भी देख चुका था. जहां वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहने वाला था. मगर इसी दौरान घटना घट गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या कहती है पुलिस

शंभूपुर कुआरी गांव में एक महिला की फांसी लगाकरआत्महत्या कर लेने की सूचना मिली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मणिभूषण कुमार, सराय थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version