महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर ओस्ती गांव की एक अधेड़ महिला की भगवानपुर में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर ओस्ती गांव निवासी देवेंद्र पंडित की 50 वर्षीय पत्नी धनवंती देवी के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस को बिना सूचना दिये जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह हरपुर ओस्ती निवासी देवेंद्र पंडित की 50 वर्षीया पत्नी धनवंती देवी अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी. उसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आ गयी और कटकर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण विपिन कुमार,सतीश महतो, अनिल चौधरी, देव कुमार चौधरी आदि ने बताया कि महिला की मौत की सूचना उसके रिश्तेदार द्वारा मोबाइल पर दी गयी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर तीन भागों में रेलवे ट्रैक पर पड़े क्षत-विक्षत शव को उठाकर अपने घर लेकर चले गये. बताया गया कि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गयी. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें