hajipur news. पिकअप की ठोकर से महिला की मौत

लालगंज थाना क्षेत्र की पुरैनियां पंचायत का मामला, महिला की पहचान पुरैनिया पंचायत के सोना सहनी उर्फ सोनेलाल सहनी की 45 वर्षीय पत्नी देवकलिया देवी के रूप में हुई

By Abhishek shaswat | June 12, 2025 7:00 PM
an image

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र की पुरैनियां पंचायत में गुरुवार को पिकअप के ठोकर लगने से सड़क पार कर रही एक 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन- फानन में ग्रामीणों ने लालगंज के रेफरल अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत महिला की पहचान पुरैनिया पंचायत के सोना सहनी उर्फ सोनेलाल सहनी की 45 वर्षीय पत्नी देवकलिया देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उधर पिकअप से ठोकर लगने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. मौत की खबर परिजनो को मिलने के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है. यही कारण है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं होते रहती है. हालांकि पिकअप चालक की पहचान कर ली गयी है. परिजनों ने बताया कि स्थानीय लालगंज थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदक द्वारा आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version