हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सराय थाना क्षेत्र के सराय थाना के समीप कार और दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल महिला के पति समेत दो लोग को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतका सोनी कुमारी पटना जिले के दानापुर निवासी अनील कुमार की पत्नी थी. वहीं, दूसरा घायल अंकित राज राजापाकर थाना क्षेत्र के लोमा गांव का रहने वाला बातया गय है.
संबंधित खबर
और खबरें