वैशाली. थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती स्थित प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा से आभूषण चुरा ली गयी. यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमे एक महिला मां दुर्गा की प्रतिमा से आभूषण निकालते हुए साफ दिखाई दे रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर कमेटी ने तत्काल वैशाली थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मंदिर के पुजारी जय तिवारी ने बताया की दुर्गा जी की प्रतिमा से सोने का नाक, कान, मांगटिका आदि लगभग 40 ग्राम सोने की चोरी महिला द्वारा की गई है. जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है. श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस प्राथमिकी कर बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.
संबंधित खबर
और खबरें