बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया घाट के समीप महादेव मठ के सामने परित्यक्त विद्युत लाइन के पाया नंबर 6 के पास रविवार की सुबह गंगा नदी में एक अधेड़ महिला बह रही थी. महिला को नदी में बहते देख घाट के समीप लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद बालू कारोबारी बसंत कुमार, श्याम सुंदर आदि वहां नाव लेकर गए और महिला को नदी से निकाला. नदी से निकाले जाने के दौरान महिला अर्धबेहोशी की स्थिति में थी और भींगी हुई थी. इसके बाद स्थानीय महिलाओं की सहायता से महिला का कपड़ा बदलवाया गया. पूरी तरह होश में होश में आने के बाद महिला ने अपना परिचय मुजफ्फरपुर जिले के अहीयापुर थाना क्षेत्र के खानपुर बखरी निवासी हीरा साह की पत्नी विमला देवी के रूप में दी.
संबंधित खबर
और खबरें