Hajipur News : महिलाओं को दी जायेगी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी

महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार विशेष अभियान चला रही है. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से अब महिलाएं पुरुषों से कंध-से-कंधा मिलकर चल रही हैं. महिला सशक्तीकरण का सबसे अच्छा उदाहरण जीविका समूह के रूप में देखा जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 16, 2025 11:05 PM
an image

हाजीपुर. महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार विशेष अभियान चला रही है. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से अब महिलाएं पुरुषों से कंध-से-कंधा मिलकर चल रही हैं. महिला सशक्तीकरण का सबसे अच्छा उदाहरण जीविका समूह के रूप में देखा जा रहा है. महिलाओं का सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकताओं में पहले स्थान पर है. सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को और प्रभावी बनाने एवं महिला समुदाय को अपेक्षाओं के अनुरूप समाधान के लिए सरकार के निर्देश पर जिले में 18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी करने के साथ ही अभियान की सफलता को लेकर माइक्रो प्लान बनाया गया है. यह जानकारी डीडीसी कुंदन कुमार ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में मीडिया को दी.

डीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

डीडीसी ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर 18 अप्रैल को डीएम समाहरणालय से 21 एलइडी गाड़ियों को विभिन्न प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. बताया गया कि कार्यक्रम में महिलाओं के लिए आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तिकरण नीति 2015, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना आदि समेत अन्य योजनों की जानकारी दी जायेगी.

मॉनीटरिंग के लिए जीविका कार्यालय में बनाया गया है कोषांग

डीडीसी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए जीविका कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है. प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए बीडीओ को अधिकृत किया गया है. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. डीडीसी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा दी गयी राय और सुझाव का डॉक्यूमेंटेशन भी कराया जाना है. प्रेस वार्ता में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी, जीविका के कम्युनिकेशन मैनेजर संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version