hajipur news. महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेंगे 25 सौ रुपये : पूर्व विधायक

महिलाओं को सशक्त करने के लिए चलाये गये अभियान की सफलता को लेकर कांग्रेस ने सलहा गांव में रविवार को बैठक की

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 20, 2025 8:08 PM
an image

जंदाहा. महिलाओं को सशक्त करने के लिए चलाये गये अभियान की सफलता को लेकर कांग्रेस ने सलहा गांव में रविवार को बैठक की. पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता अच्युतानंद सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य कृष्णनंदन दास ने की. संचालन अमरेंद्र कुमार मंटू ने किया. संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार होने वाली विधानसभा चुनाव के पूर्व महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से माई बहिन मान योजना अभियान का शुभारंभ किया है. इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी सभी महिलाओं से एक गारंटी फॉर्म भरवायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो हर जरूरतमंद महिलाओं के खाते में दो हजार पांच सौ रुपए की सम्मान राशि सीधे उनके खाते में भेजी जायेगी. इस अभियान से जुड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. इस महत्वपूर्ण योजना को घर-घर ले जाने में आधी आबादी कांग्रेस पार्टी के साथ होगी. उन्होंने इससे जुड़ने के लिए महिलाओं से अपील किया. मौके पर नैना यादव, संगीता देवी, सरिता कुमारी, माधुरी कुमारी, शीला कुमारी के अलावा सुरेंद्र पासवान, मुखिया महेश्वर भगत ,पंकज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू, राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार शर्मा, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार यादव, संजय सिंह,उत्तम कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version