मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के लिए करते हैं काम : अरविंद निषाद

जनता दल यूनाइटेड के राज्य स्तरीय कार्यक्रम बूथ जीतो चुनाव जीतो के अंतर्गत रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के चेहरा कला प्रखंड के पंचायत सेहान एवं छौराही पंचायत में संपन्न हुआ.

By AMLESH PRASAD | June 22, 2025 10:44 PM
feature

हाजीपुर. जनता दल यूनाइटेड के राज्य स्तरीय कार्यक्रम बूथ जीतो चुनाव जीतो के अंतर्गत रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के चेहरा कला प्रखंड के पंचायत सेहान एवं छौराही पंचायत में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष मो. नईम एवं सुरेंद्र सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष उमेश भगत ने कार्यक्रम का संचालन किया. उक्त दोनों बैठकों में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद एवं प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सेतु विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय एवं डाॅ आसमां परवीन, मुन्ना अंसारी विशेष तौर पर बैठक में शामिल रहे. बैठक को संबोधित करते हुए निषाद एवं सेतु सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की 14 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के महिलाओं एवं वृद्धों के लिए मासिक 11 सौ रुपये का प्रावधान कर उन वृद्धों के प्रति सकारात्मक पहल किया है. दोनों बैठकों में उपस्थित क्षेत्र के वृद्धजनों ने हर्ष व्यक्त कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान बताया गया कि बिहार के जातीय आर्थिक सर्वेक्षण में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 94 लाख परिवारों को बिहार सरकार की ओर से दो लाख देने का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसमें आंशिक संशोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने इसी वित्तीय वर्ष में उन गरीब परिवारों को दो लाख सरकार की ओर से देने का निश्चय किया है. यह गरीबी से लड़ने में और उन परिवारों को स्वरोजगार की दिशा में उठाया गया सरकार की ओर से विशेष पहल है. दो-दो लाख रुपये के प्रोत्साहन राशि से बेरोजगार अपनी बेरोजगारी समाप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वरोजगार से बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version