राघोपुर. राघोपुर प्रखंड में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों के लिए एक स्वागत सह परिचय सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में राघोपुर के वरिष्ठ शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए अपने विचार साझा किया. बैठक में अरुण त्रिपाठी, अर्जुन कुमार, सरोज सिंह, धनंजय प्रसाद, संजय सिंह, राकेश रंजन, ब्रजेश कुमार एवं कुंदन चौबे ने विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विषयों पर अपने विचार रखा. वक्ताओं ने राघोपुर का स्थानीय परिवेश, विद्यालय एवं सामुदायिक सहभागिता, प्रधानाध्यापक की भूमिका, विद्यालय प्रबंधन, प्रेरणादायक नेतृत्व, तथा विद्यालय में संचालित गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि राघोपुर विकास की नई कहानी लिख रहा है. आधारभूत संरचना में निरंतर सुधार हो रहा है और ऐसे समय में बीपीएससी से चयनित होकर आए प्रधानाध्यापकों की भूमिका शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने सभी नवपदस्थापित शिक्षकों से गुणात्मक शैक्षणिक वातावरण सृजित करने की अपील की और विद्यालयों को ज्ञान का केंद्र बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें