राघोपुर विकास की नई कहानी लिख रहा है : बीइओ

राघोपुर प्रखंड में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों के लिए एक स्वागत सह परिचय सत्र का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | August 1, 2025 6:47 PM
an image

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों के लिए एक स्वागत सह परिचय सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में राघोपुर के वरिष्ठ शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए अपने विचार साझा किया. बैठक में अरुण त्रिपाठी, अर्जुन कुमार, सरोज सिंह, धनंजय प्रसाद, संजय सिंह, राकेश रंजन, ब्रजेश कुमार एवं कुंदन चौबे ने विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विषयों पर अपने विचार रखा. वक्ताओं ने राघोपुर का स्थानीय परिवेश, विद्यालय एवं सामुदायिक सहभागिता, प्रधानाध्यापक की भूमिका, विद्यालय प्रबंधन, प्रेरणादायक नेतृत्व, तथा विद्यालय में संचालित गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि राघोपुर विकास की नई कहानी लिख रहा है. आधारभूत संरचना में निरंतर सुधार हो रहा है और ऐसे समय में बीपीएससी से चयनित होकर आए प्रधानाध्यापकों की भूमिका शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने सभी नवपदस्थापित शिक्षकों से गुणात्मक शैक्षणिक वातावरण सृजित करने की अपील की और विद्यालयों को ज्ञान का केंद्र बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर लेखा सहायक शशिकांत कुमार ने विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों, बजट प्रबंधन एवं संबंधित रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी, जिससे नवपदस्थापित प्रधानाध्यापकों को प्रशासनिक जिम्मेदारियों की स्पष्ट समझ मिल सके. कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version