hajipur news. योग तनावमुक्त रखने में सहायक : डीएम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इसमें भाग लेते हुए सभी उपस्थित लोगों को फिट इंडिया-वोट इंडिया का संदेश दिया

By Abhishek shaswat | June 21, 2025 7:37 PM
an image

हाजीपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इसमें भाग लेते हुए सभी उपस्थित लोगों को फिट इंडिया-वोट इंडिया का संदेश दिया. कार्यक्रम में सबसे पहले डीएम ने योग की उपयोगिता और उसके लाभ तथा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया. इन्होंने कहा कि योग मात्र एक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें स्वस्थ रहने, तनाव मुक्त रहने में सहायक है. इसलिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें. स्वस्थ नागरिक के साथ-साथ सजग मतदाता बनें. डीएम ने नागरिकों का आह्वान किया कि विगत लोकसभा निर्वाचन में जिस तरह जिला में लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में मतदान किया गया था, उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी विधान सभा चुनावों में अपना मत के अधिकार का अवश्य प्रयोग करें. करे योग, रहे निरोग के साथ मत की कीमत बहुत बड़ी है, जिसके दम पर देश खड़ा है, का नारा बुलंद किया गया. इस दौरान इस बात पर बल दिया गया कि सामूहिक प्रयास से ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है. इसलिए शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा वैशाली की जनता से अपील है कि आने वाले चुनाव में बाढ़-चढ कर हिस्सा लें. मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसका इस्तेमाल करके ही लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है. जो लोग मतदान में रुचि नहीं रखते हैं, हमें वैसे लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षक और आम नागरिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी वैशाली, एडीएम वैशाली, डीडीसी वैशाली एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version