hajipur news. बारात देख रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंची, वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान भैरोपुर गांव निवासी टुनटुन पासवान (42) के रूप में हुई

By SHEKHAR SHUKLA | June 12, 2025 7:02 PM
an image

हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में बुधवार की रात बारात देख रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार की ट्रक ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भैरोपुर गांव निवासी टुनटुन पासवान (42) के रूप में हुई.

मौत के बाद आक्रोशितों ने जाम की सड़क

ट्रक से कुचलक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को हाजीपुर- बिदुपुर मुख्य मार्ग के भैरोपुर के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया. जिसे इस मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई. लगभग एक घंटे के काफी मशक्कत व उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक के घर में मचा कोहराम

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version