हाजीपुर. बाबा गरीबनाथ मंदिर जाने के दौरान शु्क्रवार को एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गयी. मृतक कमोद चौधरी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में बाबा को जलाभिषेक करने के लिए पहलेजा घाट से जल लेकर अपने साथियों के साथ चला था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी के समीप अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड़यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें