हाजीपुर/महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के खत्रीचक गांव में रविवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए महुआ के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के पास से एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस अब गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजा राम गांव निवासी विद्यानंद पासवान का पुत्र अमरेश कुमार रविवार सुबह महुआ थाना क्षेत्र के खत्रीचक गांव स्थित अपने ससुराल आया था. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी नेहा से कहासुनी हो गयी, जिसके बाद उसने पिस्टल से गोली चला दी. गोली नेहा के हाथ में लगते हुए सीने में जा लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने तुरंत घटना की सूचना महुआ थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण, अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी और एसआई अंकित वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से हथियार, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है. घायल महिला को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें