जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरियारी गांव में मंगलवार की दोपहर एक युवक की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी, मृतक जितेंद्र कुमार बरियारी निवासी कैलूराम का पुत्र था
By SHEKHAR SHUKLA | June 17, 2025 6:26 PM
हाजीपुर.
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरियारी गांव में मंगलवार की दोपहर एक युवक की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. युवक की हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के सैंकड़ों लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक जितेंद्र कुमार जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरियारी गांव निवासी कैलूराम का पुत्र था.
इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के बरियारी गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान युवक के गले में गमछा लिपटा था और नाक से खून आ रहा था. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
गौरव श्रीवस्तव,
जुड़ावनपुर थाना प्रभरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .