हाजीपुर. गोरौल थाना क्षेत्र के कोरीगांव में शनिवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में बीच -बचाव करने पहुंचा एक युवक को तलवार से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घायल युवक पंकज कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के कैलीटांड गांव का रहने वाला बताया गया है. घटना के संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के परिजनों ने बताया कि पंकज अपने साढू के घर गोरौल थाना क्षेत्र के कोरीगांव गया था. जहां दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर कहा सुनी हो रही थी. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से मारपीट शुरू हाे गयी. साढू के घर पहुंचा युवक मारपीट होते देख अपनी साली का बचाव करने पहुंचा. जहां लोगों ने तलवार से प्रहार कर युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. आनन-फानन में परिजन जख्मी युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें