गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के इस्माईपुर गांव में बुधवार की शाम करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव के हरेंद्र सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि परिजन पुलिस को बिना सूचना नहीं दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार अजय अपने घर में बिजली बोर्ड में प्लग लगा रहा था. उसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया. आनन फानन में परिजन उसको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो- रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि परिजन पुलिस को बिना सूचना दिये ही शव लेकर चले गये. पुलिस को सूचना नहीं देने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. बताया गया कि मृतक को एक बेटा और एक बेटी है. दोनों नाबालिग है.
संबंधित खबर
और खबरें