hajipur news. दो ऑटो की टक्कर में युवक की मौत, चार लोग जख्मी
हाजीपुर-जंदाहा एनएच परचकसिकंदर बाजार के समीप हुई घटना, मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखर मुहल्ला निवासी अर्जुन महतो के 22 वर्षीय पुत्र कृष कुमार के रूप में की गयी
By SHEKHAR SHUKLA | July 2, 2025 7:10 PM
हाजीपुर. हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर चकसिकंदर बाजार के समीप बुधवार की दोपहर मालवाहक टेंपो और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखर मुहल्ला निवासी अर्जुन महतो के 22 वर्षीय पुत्र कृष कुमार के रूप में की गयी.
बुआ के घर छत की ढलाई में गया था कृष
राजापाकर विधायक ने अपनी गाड़ी से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया
राजापाकर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार के समीप दो ऑटो की हुई जोरदार टक्कर के के दौरान उक्त मार्ग से लौट रही राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी घटना स्थल पर रुकी. इन्होंने तत्काल इसकी सूचना राजापाकर थाने की पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायलों को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल लेकर पहुंची. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने घायलों का इलाज करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .