hajipur news. राघोपुर में टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, एनएमसीएच रेफर

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी स्थित तीनखूटी गांव के पास हुआ हादसा, युवक की पहचान फतेहपुर पंचायत के खुदगास गांव निवासी मैथुर भगत के पोते रवि शंकर कुमार के रूप में की गयी

By GANGESH GUNJAN | April 12, 2025 5:10 PM
an image

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी स्थित तीनखूटी गांव के पास शनिवार की सुबह एक सीएनजी टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान फतेहपुर पंचायत के खुदगास गांव निवासी मैथुर भगत के पोते रवि शंकर कुमार के रूप में की गयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रवि शंकर शनिवार की सुबह पहाड़पुर बाजार से कुछ सामान लेने बाइक से निकला था. इसी दौरान पहाड़पुर पश्चिमी स्थित तीनखूटी गांव के पास पूरब दिशा से आ रही एक अनियंत्रित सीएनजी टेंपो ने सामने से उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे रवि शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि टेंपो चालक नशे की हालत में था. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में अधिकतर ऑटो चालक नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं. इनमें से कई चालक नाबालिग हैं और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर तेज गति से गाड़ी दौड़ाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में अक्सर पैदल चलने वालों, साइकिल सवारों और बाइक सवारों के साथ हादसे होते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि राघोपुर प्रखंड में जुड़ावनपुर थाना, राघोपुर थाना और रुस्तमपुर ओपी सहित तीन थाना मौजूद हैं, लेकिन किसी भी थाने की पुलिस ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच नहीं करती.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version