hajipur news. स्काॅर्पियो व ऑटो की टक्कर में पटना सिटी के युवक की मौत, दो जख्मी
काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव के समीप शुक्रवार की देर रात हादसे में चंदन कुमार की मौत हो गयी
By SHEKHAR SHUKLA | June 28, 2025 7:23 PM
हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव के समीप शुक्रवार की देर रात स्काॅर्पियो की टक्कर से ऑटो सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर के बाद स्काॅर्पियो भी पलट गयी. लोगों की सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो पटना सिटी का रहने वाला था.
दोस्त के साथ लाइटबोर्ड फिट करने आया था हाजीपुर
इस संबंध में मृतक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि चंदन कुमार लाइट बोर्ड फिटिंग का काम करता था. शुक्रवार को वह अपने एक साथी के साथ पटना से हाजीपुर में लाइट बोर्ड फिटिंग करने आया था. काम करने के बाद चंदन अपने साथी के साथ ऑटो से पटना लौट रहा था. इसी दौरान धोबघट्टी गांव के समीप स्काॅर्पियो और ऑटो की जोरदार टक्कर में हो गयी. घटना के बाद जबतक लोग जुटते, चालक स्काॅर्पियो छोड़ मौके से फरार हो चुका था. डायल 112 ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से ऑटो चालक संतोष समेत दो ही हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ऑटो चालक संतोष पटना शहर के भट्टाचार्य रोड का रहने वाला बताया गया है.
दो साल पहले ही हुुई थी चंदन की शादी
मृतक की भाई राजेश कुमार ने बताया कि चंदन ने दो साल पहले ही लव मैरिज किया था. शादी के बाद से वह पटना सिटी में ही किराये के मकान में रहता था. चार-पांच महीने पहले उसे एक बेटी हुई थी. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
क्या कहती है पुलिस
रूपेश कुमार
, थानाध्यक्ष, काजीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .