hajipur news. युवक को गोली मारकर 6.40 लाख रुपये की लूट

औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक लीची जूस फैक्ट्री के समीप की घटना

By SHEKHAR SHUKLA | July 21, 2025 8:20 PM
an image

हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक लीची जूस फैक्ट्री के समीप सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े गल्ला व्यवसायी के कर्मी को गोली मारकर 6.40 लाख रुपये लूट लिया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो चुके थे. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घायल सुबोध साह बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुसीयारी गांव निवासी हरि जीवन साह का 35 वर्षीय पुत्र है.

गोली सुबोध के कमर के नीचे लगी है. गोली लगते ही सुबोध खून से लथ-पथ होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. भागने के क्रम में वे बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गये. लोगो ने तत्काल घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.

लूट की घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी

क्या कहते हैं एसडीपीओ

सुबोध कुमार, एसडीपीओ, सदर-1, हाजीपुर

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version