आंगनबाड़ी सेविका के परिजनों को दी जायेगी अनुग्रह राशि
जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय की ओर से पीड़ित रश्मि रानी के द्वारा दाखिल शिकायत की सुनवाई करते हुए इसका निस्तारण कर दिया गया है.
जमुई. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय की ओर से पीड़ित रश्मि रानी के द्वारा दाखिल शिकायत की सुनवाई करते हुए इसका निस्तारण कर दिया गया है. डीएम ने परिवादी को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपये दिये जाने की स्वीकृति दी है. राशि का भुगतान आइसीडीएस निदेशालय पटना से शीघ्र किया जायेगा. जानकारी देते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित पाटलिपुत्रा कॉलोनी निवासी रश्मि रानी ने संदर्भित कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन देकर सिकंदरा प्रखंड के पिरहिंडा गांव की आंगनबाड़ी सेविका स्व निर्मला सिन्हा के असामयिक निधन के बाद चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान की राशि देने की गुहार लगायी थी. उनकी शिकायत के तहत आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) को तय तिथि पर उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया. डीपीओ रश्मि कुमारी और सहायक माखन लाल चतुर्वेदी संदर्भित कार्यालय में निर्धारित तिथि को उपस्थित हुए. उनसे संवाद किए जाने के साथ जरूरी दस्तावेजों का अवलोकन कर यह निर्णय लिया गया. डीपीओ रामदुलार राम ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्व निर्मला सिन्हा के आश्रित रश्मि रानी को अनुग्रह अनुदान का भुगतान किए जाने की स्वीकृति दे दी है. इसे निदेशालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. अनुग्रह अनुदान का भुगतान आईसीडीएस निदेशालय पटना से शीघ्र किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है