मरीज की मौत पर हंगामा, क्लिनिक पर िकया पथराव

हिलसा (नालंदा) : हाइड्रोसील के ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. घटना हिलसा शहर के काली स्थान सैदाबाजर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुई. इस मामले में हिलसा थाने में एक डॉक्टर सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:45 AM

हिलसा (नालंदा) : हाइड्रोसील के ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. घटना हिलसा शहर के काली स्थान सैदाबाजर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुई. इस मामले में हिलसा थाने में एक डॉक्टर सहित अन्य कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.

सूत्रों के अनुसार, चिकसौरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी देवन राम के पुत्र अरविंद राम बुधवार को हाइड्रोसील का इलाज के लिए हिलसा शहर के काली स्थान सैदाबाजर स्थित स्वाति नामक नर्सिंग होम में डॉक्टर ओमप्रकाश से संपर्क किया. जहां डॉक्टर ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की बात कहा. डॉक्टर के सलाह के अनुसार मरीज उक्त नर्सिंग होम में भर्ती हो गया. इसके बाद डॉक्टर ओमप्रकाश के द्वारा हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद से ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी.

जहां परिजन काफी घबराने लगा और डॉक्टर से मरीज की हालत बिगड़ने की शिकायत की तो डॉक्टर ने बोले की धैर्य रखो, मरीज को कुछ नहीं होगा. सब ठीक-ठाक है. लेकिन डॉक्टर के आश्वासन के बावजूद मरीज का पेट फूलने लगा था. शरीर में सूजन बढ़ने लगा. हालत बिगड़ते देख परिजन ने डॉक्टर से रेफर करने की आरजू विनती की, लेकिन कुछ नहीं सुना गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version