‘सॉरी मम्मी-पापा काफी कोशिशों…’ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, छोड़ा सुसाइड नोट

Suicide News: बिहारशरीफ के उत्तरी मलबिगहा मोहल्ले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विपिन कुमार ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा और पांच घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी असफलताओं और मानसिक तनाव का जिक्र किया.

By Abhinandan Pandey | April 2, 2025 10:44 AM
an image

Suicide News: बिहार में बेरोजगारी की मार झेल रहे एक युवा की दर्दनाक कहानी सामने आई है. बिहारशरीफ जिले के इस्लामपुर उत्तरी मलबिगहा मोहल्ले में मंगलवार को विपिन कुमार नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बीए पास था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफलता न मिलने से वह मानसिक तनाव में था.

कमरे में मिला सुसाइड नोट, मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ मौत का वीडियो

परिवार के मुताबिक, विपिन कई दिनों से डिप्रेशन में था. मंगलवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसकी मां उसे देखने गईं. दरवाजा अंदर से बंद था. जब आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए. विपिन का शव फंदे से लटक रहा था.

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें विपिन ने लिखा था:

“काफी कोशिशों के बावजूद मैं सरकारी नौकरी नहीं पा सका. यह असफलता मुझे अंदर से तोड़ चुकी है. पापा, मम्मी, भैया, भाभी और पूरे परिवार को मुझसे जो भी तकलीफ हुई हो, उसके लिए माफ कर देना.”

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में पांच घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वह अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था.

बेरोजगारी बनी युवाओं के लिए संकट

थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पिता दयानंद प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है. बिहार में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. सरकारी नौकरियों की कमी और प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण युवा मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं.

Also Read: बिहार की ‘लेडी सिंघम’ IPS काम्या मिश्रा की प्रेम कहानी, जिनका इस्तीफा हाल ही में मोदी सरकार ने किया है मंजूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version