शादी से दो दिन पहले एयरफोर्स जवान की मौत, फौजी पिंकू की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

Bihar News: शादी की खुशियों के बीच नालंदा के मुर्गीया चक गांव में मातम पसर गया. एयरफोर्स जवान पिंकू कुमार की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. वह 1 जून को शादी करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही एक हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली.

By Abhinandan Pandey | June 4, 2025 7:11 AM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के मुर्गीया चक गांव में उस वक्त गम का सन्नाटा पसर गया, जब शादी की खुशियों के बीच भारतीय वायुसेना के जवान पिंकू कुमार (23) की दर्दनाक मौत की खबर गांव में पहुंची. चंडीगढ़ में तैनात पिंकू कुमार अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मंगलवार को इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली.

उनका पार्थिव शरीर जब फतुहा के श्मशान घाट पहुंचा, तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई. भारतीय वायुसेना के चार अधिकारी और 21 जवान अंतिम सलामी देने पहुंचे. पूरे सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

1 जून को होनी थी शादी

पिंकू कुमार की शादी 1 जून को तय थी. 29 मई को घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. महिलाएं मिठाइयां बना रही थीं. उसी दौरान स्टोर रूम में गाजे को तेल पर रखकर कमरे को बंद कर दिया गया. गर्म तेल ने कमरे में आग पकड़ ली. कमरे से आग की लपटें निकलती देख पिंकू तुरंत दरवाजा खोलने पहुंचे.

जैसे ही दरवाजा खोला, अंदर दबा गर्म तेल और गैस का दबाव अचानक फट पड़ा. जोरदार धमाके से पिंकू के सिर पर गंभीर चोटें आईं. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

गांव में छाई मातम की लहर

जो घर दो दिन बाद दुल्हन की डोली लाने वाला था, वहां अब अर्थी उठी. पिंकू की असामयिक मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. शादी के मंडप की जगह अब मातम पसरा हुआ है. गांववाले इस घटना को कलेजा चीर देने वाली त्रासदी बता रहे हैं.

Also Read: बिहार होमगार्ड भर्ती में बड़ा खुलासा: रंग-बिरंगे रिबन से चल रहा था घोटाला, एक कैंडिडेट से इतने लाख में हुई थी डील

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version