नालंदा में गोतिया के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद गोलियों से भून डाला, एक मौत तीन की हालत गंभीर

नालंदा में जमीन को लेकर गोतिया के बीच शुरू हुई मारपीट के बाद जमकर गोलीबारी हुई है. इस दौरान एक शख्स ने गोलियों से चार लोगों को भून दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | April 10, 2025 6:15 PM
an image

Bihar Crime: नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी विगहा गांव में एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया गया है. इस घटना की शुरुआत गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर गोतिया के बीच खूनी संघर्ष से शुरू हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई और फिर जमकर गोलीबारी की गयी. घटना में 73 वर्षीय छोटे लाल यादव का पावापुरी मेडिकल कॉलेज इलाज के दौरान मौत हो गई. गोलीबारी में श्रवण यादव समेत तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो को गोली लगी है जबकि एक व्यक्ति मारपीट में घायल हुआ है.

अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव में हुई घटना

गोली लगने से घायल दोनों जख्मी का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मृतक के पोते रोहित कुमार ने बताया कि पिछले चार महीनों से जमीन को लेकर उनके ही गोतिया शिवबालक यादव के साथ विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर प्रशासन ने दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया था. इसके बावजूद एक पक्ष निर्माण करा रहा था. गुरुवार को जब दूसरे पक्ष ने निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की तो विवाद हिंसक हो गया. आरोप है कि विरोध करने पर शिवबालक यादव पक्ष के लोग छोटे लाल यादव के घर पर चढ़ आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही अस्थावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना भूमि विवाद चल रहा था. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किये गये हैं. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इधर इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष में भय का माहौल देखा जा रहा है.

Also Read: बिहार में बारिश का कहर, वज्रपात से 24 लोगों की दर्दनाक मौत, इन जिलों में आंधी-तूफान ने मचायी तबाही

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version