नालंदा में अपराधियों ने दो लोगों को गोलियों से भून डाला, हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime: नांलदा में दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. पुरानी थाना के पास बदमाशों ने कुंदन कुमार को गोली मारकर फरार हो गए. वहीं हिलसा थाना क्षेत्र के कोयरीटोला मोहल्ले में बदमाशों ने खिरोधर प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Radheshyam Kushwaha | June 14, 2025 5:01 PM
an image

Bihar Crime: नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. यह घटना हिलसा अनुमंडल के नगरनौसा और हिलसा थाना क्षेत्र की है. पहली घटना पुरानी थाना के पास बदमाशों ने 26 वर्षीय युवक कुंदन कुमार उर्फ कैलू को गोली मार दी. आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक डिबरापर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का पुत्र था.

पुरानी रंजिश में मर्डर

मृतक की पत्नी मधु देवी ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसके चचेरे देवर का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जिसका मामला कोर्ट में लंबित है. मृतक की पत्नी मधु देवी ने कहा कि पुरानी रंजिश में पति की हत्या की गई है. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर छह नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

वहीं दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कोयरीटोला मोहल्ले में बदमाशों ने 50 वर्षीय किसान खिरोधर प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राम केसरी प्रसाद के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक खिरोधर प्रसाद गांव में रहकर खेती-बाड़ी करते थे. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्ता कर लिया जाएगा.

Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version