Bihar Crime: बिहार के इस जिले में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर में चल रहा था देसी हथियार बनाने का धंधा

Bihar Crime: नालंदा के चिकसौरा में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. आरोपी शंकर विश्वकर्मा के घर से देसी हथियार और निर्माण उपकरण बरामद हुए. हिलसा डीएसपी के निर्देश पर की गई छापेमारी में पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 14, 2025 1:48 PM
an image

Bihar Crime: नालंदा जिले के चिकसौरा इलाके में शुक्रवार रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार निर्माण में लिप्त मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन के तहत स्थानीय निवासी शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो अपने घर में देसी हथियारों का निर्माण कर रहा था. हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

डीएसपी के निर्देश पर बनी थी विशेष टीम

गुप्त सूचना के आधार पर हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रभानु और चिकसौरा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने शुक्रवार रात शंकर विश्वकर्मा के घर पर छापा मारा, जहां हथियार निर्माण का गोरखधंधा चल रहा था.

बरामद हुए हथियार और उपकरण

छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार और निर्माण उपकरण मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई मामूली अवैध कार्यशाला नहीं, बल्कि एक संगठित मिनी गन फैक्ट्री थी. बरामद सामग्रियों में शामिल हैं:

  • चार अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल की बॉडी
  • चार अर्धनिर्मित बैरल
  • एक देसी कट्टा (लोहे और लकड़ी का बना)
  • एक पूरी तरह तैयार देसी पिस्टल
  • एक कारतूस और एक मिसफायर खोखा

हथियार निर्माण के उपकरण भी बरामद

इसके अलावा पुलिस ने कई उन्नत निर्माण उपकरण भी जब्त किए:

  • 11 विभिन्न आकार की रेती
  • तीन ट्रिगर और ट्रिगर गार्ड
  • दो ड्रिल मशीन
  • एक ग्राइंडर मशीन
  • तीन लोहा काटने वाली आरी
  • रिंच, हैंड ग्रिप, और अन्य टूल्स

पुलिस की टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में सुबोध राणा, विजय कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार सहित चिकसौरा थाने के सशस्त्र बल की टीम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई. डीएसपी रंजन कुमार ने छापेमारी दल की तत्परता और प्रभावशाली कार्यशैली की सराहना की और कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस जिले में बन रहा नया रेलवे स्टेशन, दो जिलों को होगा सीधा लाभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version