Bihar Crime News: सनकी पति ने पहले पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, फिर खुद को…

Bihar Crime News: नालंदा में एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. मृतकों की पहचान छटू रविदास (45) और उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी (35) के रूप में हुई है. घटना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र की है.

By Rani | June 7, 2025 12:25 PM
an image

Bihar Crime News: नालंदा में एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर बाद में उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मादरचक गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार (07 जून, 2025) की सुबह जैसे ही यह मामला सामने आया तो इस खौफनाक कांड से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

अलग-अलग कमरों से मिले दोनों के शव

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर के एक कमरे से महिला का शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने जब बंद कमरे को खोला तो अंदर से पति का शव भी फंदे से लटका हुआ मिला. प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त था पति: ग्रामीण

मृतकों की पहचान छटू रविदास (45) और उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी (35) के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार छटू रविदास मानसिक रूप से विक्षिप्त था. रांची के एक मानसिक अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था. जानकारी मिली है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद हुआ करता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घटना की जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस का कहना है कि पति छटू रविदास ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या की है. फिर कमरे को अंदर से बंद कर उसने खुद फांसी लगा ली. इस वारदात की सूचना मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष के अलावा टेक्निकल टीम और डीएसपी रंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में यह पुष्टि हुई है कि मृतक छटू रविदास मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज रांची के एक मानसिक अस्पताल में चल रहा था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version