Bihar Crime News: नालंदा में ताड़ी पीने को लेकर युवक को मारी गयी गोली, गंभीर हालत में भर्ती

Bihar Crime News: नालंदा में ताड़ी पीने को लेकर युवक को गोली मार दी गयी है. घटना के बाद मामले की जांच पुलिस कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | October 11, 2024 9:18 PM
feature

Bihar Crime News: नालंदा में मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मर दी है. माइस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. गोली लगने से घायल युवक को लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

गोलीबारी से दहशत

दरअसल, यह घटना नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि दो युवकों के बीच ताड़ी पीने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद देखते ही देखते फायरिंग होने लगी. गोलीबारी के आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए. इस घटना में गोली लगने के कारण एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी युवक का नाम मिथुन कुमार है. घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

Also Read: Bihar News: अररिया के मलहरिया गांव में मिली लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बारे में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मिथुन कुमार और सर्वोतम कुमार के बीच ताड़ी पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सर्वोतम कुमार ने मिथुन कुमार को गोली मार दी. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गई. फिलहाल घायल मिथुन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सर्वोतम कुमार की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version