Bihar Flood: नालंदा के लोकायन नदी में उफान, तीन प्रखंडों में बाढ़ के हालात

Bihar Flood: झारखंड में हुई भारी बारिश का असर अब बिहार के नालंदा जिले पर साफ नजर आने लगा है. लोकायन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

By Rani | June 20, 2025 4:10 PM
an image

Bihar Flood: झारखंड में हुई भारी बारिश का असर अब बिहार के नालंदा जिले पर साफ नजर आने लगा है. लोकायन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि प्रशासन को एनडीआरएफ की टीम तैनात करनी पड़ी है.

झारखंड के पानी से नालंदा में संकट

नालंदा जिले की लोकायन नदी, जो फल्गु की सहायक नदी है, अचानक उफान पर आ गई है. झारखंड के उदेरा राजस्थान बराज से करीब 73,000 क्यूसेक पानी लोकायन नदी में तीन प्रमुख प्रखंड एकंगरसराय, हिलसा और करयापरसुराय प्रभावित हो गए.

टूटा सड़क संपर्क

एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ पंचायत स्थित बेलदारी बीघा गांव की स्थिति सबसे भयावह है. नदी किनारे तटबंध टूट गया है, और मुख्य सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया है. स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरिक्षण

जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने शुक्रवार सुबह से ही प्रभावित इलाकों का निरिक्षण शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ किया की सड़क की मरम्मत, राहत पहुंचाना और बाढ़ नियंत्रण के प्रयासों में कोई देरी नहीं होनी चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ

बेलदारी बीघा में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है, जो लगातार क्षेत्र में निगरानी और बचाव कार्य में जुटी है. टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है की राहत कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Sugar Free Mango: अब आम भी होगा शुगर फ्री, अनुसंधान की तैयारी में बिहार के साइंटिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version