रेलवे लाइन के ऊपर बनेगा एलिवेटेड पथ
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, इस पथ का काम जल्द शुरू करायें. इसके बन जाने से पटना से राजगीर जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. बता दें कि, निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि, प्रस्तावित पथ के एलायनमेंट में पड़ने वाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड पथ बनाया जायेगा. इसके अलावा सीएम नीतीश ने हसनपुर में निर्माणाधीन डाइवर्सन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.
क्रिकेट स्टेडियम को लेकर आदेश
बता दें कि, इस दौरान सीएम नीतीश ने राजगीर खेल परिसर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राजगीर में चल रहे विकास कार्यों, राजगीर को सम्पर्कता प्रदान करने वाले वैकल्पिक पथों के निर्माण और राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति समेत अन्य चीजों को लेकर जानकारी दी. जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि, यहां चल रहे विकास कार्यों और राजगीर को वैकल्पिक सम्पर्कता प्रदान करने वाले पथों के निर्माण कार्य में तेजी लायें ताकि जल्द ही कार्य पूरा हो सके.
क्रिकेट स्टेडियम में होंगी ये सुविधाएं…
क्रिकेट स्टेडियम की खासियत को लेकर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि, राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इस क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं, मीडिया गैलरी के साथ ही हर प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है.
Also Read: Shravani Mela 2025: भागलपुर में सज-धज कर शिवालय तैयार, गंगा घाटों पर जुटने लगी कांवरियों की भीड़