Bihar News: नालंदा में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दबे

Bihar News: सभी घायलों का इलाज परवलपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Ashish Jha | April 20, 2025 1:47 PM
an image

Bihar News: नालंदा. बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा हुआ है. जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र अलीपुर बिगहा गांव में घर के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. ढलाई के दौरान अचानक दीवार भर भराकर गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 46 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी गौरी देवी, पुत्र रौशन कुमार तथा पुत्री रिम्पी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घायलों का कराया जा रहा ईलाज

स्थानीय लोगों के अनुसार, घर में छत ढालने का कार्य चल रहा था और उसी दौरान अचानक दीवार कमजोर होने के कारण गिर गई. हादसे के समय अशोक यादव अपने परिवार के साथ निर्माण स्थल पर ही मौजूद थे. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची परबलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान असंतुलित होकर दीवार गिरने से यह दुर्घटना हुई. सभी घायलों का इलाज परवलपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version