बिहार में शादीशुदा शख्स ने नाबालिग से रचाई शादी, पिता ने तिलक के लालच में रची साजिश

Bihar News: नालंदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तिलक के लालच में एक शादीशुदा युवक की नाबालिग से जबरन शादी करवा दी गई. लड़की के शिकायत दर्ज कराने पर मामला खुला. पुलिस ने आरोपी पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

By Anshuman Parashar | March 29, 2025 3:27 PM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा शख्स ने सिर्फ तिलक के पैसे के लिए नाबालिग लड़की से शादी कर ली. यह हैरान करने वाली घटना लहेरी थाना क्षेत्र की है, जहां 17 वर्षीय पीड़िता ने अपने पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति जितेंद्र कुमार और उसके पिता महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे हुई धोखे की शुरुआत

पीड़िता की मां विधवा है, और आरोपी जितेंद्र कुमार व उसके पिता ने इस स्थिति का फायदा उठाया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शादी के बाद लड़की को खुशहाल जीवन मिलेगा. तिलक के नाम पर मोटी रकम भी ली गई, और फिर नाबालिग की शादी आरोपी जितेंद्र से करवा दी गई.

सच सामने आते ही टूटी नाबालिग की दुनिया

शादी के कुछ दिन बाद ही पीड़िता को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया गया. परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़े: बिहार में अब 194 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, पहले 33 हो चुके हैं बर्खास्त

पुलिस ने सच्चाई उजागर कर भेजा जेल

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जितेंद्र पहले से ही शादीशुदा था और यह शादी सिर्फ तिलक के पैसों के लिए कराई गई थी. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version