Bihar News: नालंदा भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, दो की हालत गंभीर

Bihar News: इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. सभी मेला देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

By Ashish Jha | October 13, 2024 11:07 AM
an image

Bihar News: नालंदा. बिहार के नालंदा में शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर बढ़िया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. सभी मेला देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए

जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. घायल सूरज कुमार और राजहंस कुमार को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. दोनों अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक के परिजन ने बताया कि वे सिर्फ मेला देखने गए थे. कौन जानता था कि वे कभी लौटकर नहीं आएंगे.

Also Read: Navratri: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अस्पताल में चारों को मृत घोषित किया

सरमेरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार के बनुसार बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर बढ़िया गांव के पास हुए इस हादसे में शेखपुरा निवासी दिलीप कुमार का बेटा राजन कुमार (22), मोहद्दीपुर निवासी संजय केवट का बेटा सोनू कुमार (21), गया जिला के धर्मोचक गांव निवासी जागेश्वर केवट का बेटा बॉस कुमार (19), शेखपुरा जिला के निवासी राजकुमार पासवान का बेटा शशि रंजन (35) की मौत हो गयी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version