Bihar Police: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, घंटों रहा सड़क जाम
Bihar Police: मीडिया रिपोर्ट के अनुसा पुलिस ने विनोद राम को नशे की हालत में पकड़ा था.
By Ashish Jha | March 27, 2025 1:51 PM
Bihar Police: नालंदा. बिहार में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद बवाल मच गया. लोगों ने पुलिस पर युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृत युवक के गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया. मृतक का नाम 50 वर्षीय विनोद राम बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसा पुलिस ने विनोद राम को नशे की हालत में पकड़ा था.
अस्पताल में तोड़ फोड़
पुलिस का कहना है कि विनोद की अचानक तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद विनोद राम को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान विनोद राय की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि हिरासत के दौरान विनोद राम की पुलिस ने पिटाई की थी. इससे उनकी हालत खराब हो गई थी और फिर बाद में उनकी मौत हो गई थी. विनोद राम की मौत के बाद परिजनों नेपुलिस पर मारपीट का आरोप लगातेहुए मेडिकल कॉलेज मेंजमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. बताया जाता है कि तोड़फोड़ और हंगामे की वजह से वहां अफरातफरी मच गई. अस्पताल के कर्मचारी डर की वजह से वहां से भाग गए.
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी दलबल के साथ पहुंची. यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी. नाराज परिजनों ने अस्पताल मोड़ पर भी प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने यहां सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद डीएसपी विधि व्यवस्था रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पहले गुस्साये लोगों को समझाने का प्रयास किया. नाराज परिजनों ने जाम हटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को हटवाया.