Bihar Police News: ऐसी भी होती है पुलिस, बुजुर्ग की बचायी जान, महिला पुलिस इन्स्पेक्टर ने किया रक्तदान

Bihar Police News : पुलिस के सख्त लहजें और कठोर व्यवहार से समाज में उसकी अलग ही छवि बन गई है . लेकिन शुक्रवार को नालंदा ज़िला में  एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा अपना रक्तदान कर एक अनजान मरीज की जान बचाने की घटना से लोगों को पुलिस के प्रति अपना नजरिया बदलना पड़ रहा है . 

By Anshuman Parashar | July 19, 2024 10:08 PM
feature

Bihar Police News: पुलिस के सख्त लहजें और कठोर व्यवहार से समाज में उसकी अलग ही छवि बन गई है . लेकिन शुक्रवार को नालंदा ज़िला में  एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा अपना रक्तदान कर एक अनजान मरीज की जान बचाने की घटना से लोगों को पुलिस के प्रति अपना नजरिया बदलना पड़ रहा है . 

नालंदा जिला के एक बुजुर्ग का मामला

इस घटना के बाद से लोग पुलिस के सकारात्मक व्यवहार को लेकर अब प्रशंसा कर रहे हैं . मामला एक बुजुर्ग मरीज से जुड़ा हुआ है . नालंदा जिला के बरबीघा में एक बुजुर्ग मरीज़ का है . ईलाज शहर के एक निजी अस्पताल में ही रहा था . इस दौरान उस मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ रही थी .

Also Read: सासाराम में केबल चोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बुजुर्ग की जान बचाई

मरीज को  ए पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड की जरूरत थी . कही से भी इस ग्रुप के ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पास रही थी . इससे उस बुजुर्ग मरीज की जान ख़तरे में पड़ गई थी . तभी स्थानीय लहेरी थाना की पुलिस इन्सपेक्टर निशा भारती वर्दी में ही उक्त बुजुर्ग मरीज को रक्त देने के लिए उस निजी अस्पताल में पहुंच गई . उन्होंने मरीज़ को अपना ए पॉजिटिव ब्लड देकर उसकी जान बचाई. इसकी चारों ओर चर्चा हो रही है तथा लोग पुलिस के इस व्यवहार की गुण गा रहे हैं .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version