Bihar: राजद नेता वीरन यादव गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत लगे हैं कई आरोप

Bihar: बालू की अवैध खनन को रोकने गये पुलिस पर शुक्रवार को हमला किये जाने के बाद राजद नेता वीरन यादव को पुलिस ने रविवार की आधी रात को नालंदा से गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में वीरन से पूछताछ कर रही है.

By Ashish Jha | June 10, 2024 10:12 AM
feature

Bihar: नालंदा. राजद नेता वीरन यादव को पुलिस ने आधी रात को नालंदा से गिरफ्तार किया है. वीरन यादव पर अवैध तरीके से बालू खनन और पुलिस पर किए गए हमले को लेकर यह कार्रवाई की गई है. 7 जून की रात बिहार थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 51 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. वीरन यादव राजद उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं.

जिला परिषद सदस्य है वीरन यादव की मां

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों से थाने में जब पूछताछ की तो कई लोगों का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने 51 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. गिरफ्तार वीरेन यादव की मां गीता देवी जिला परिषद सदस्य है. वीरन यादव नकटपुरा गांव का रहने वाला है. आरजेडी से एमएलसी का चुनाव लड़ चुका है. वीरन यादव पर अवैध तरीके से बालू खनन एवं फायरिंग को लेकर मामला दर्ज है. इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरन यादव को गिरफ्तार किया है. कई अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अवैध तरीके से बालू के धंधे में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.

Also Read: Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा

जान बचाकर भागी थी पुलिस

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नकटपुरा एवं गोइठवा नदी से अवैध तरीके से बालू एवं मिट्टी खनन को रोकने के लिए नदी के रास्ते की घेराबंदी कर टीम छापेमारी करने गई थी. संख्या बल में पुलिस कम थी. पुलिस ने भाग रहे पांच धंधेबाजों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया था. 11 ट्रैक्टर, एक जेसीबी और तीन बाइक को जब्त किया गया था. जैसे ही धंधेबाजों के सहयोगियों को छापेमारी की जानकारी हुई, तो वे लोग मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने लगे. पथराव कर दिया. पुलिस किसी तरह जान बचाकर भागी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर रही है. रविवार की रात पुलिस ने नालंदा से वीरन यादव को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version