दो बच्चों की मां से मोबाइल पर बातचीत के बाद बनाया शारीरिक संंबंध, फिर दबाव में शादी और अब…

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार, Victim pleaded for justice

By Samir Kumar | March 8, 2020 7:43 PM
an image

बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा के बिहारशरीफ से एक युवक द्वारा शादीशुदा महिला से प्रेम, यौन उत्पीड़न, शादी और फिर धोखा देने का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, युवक ने पहले दो बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. लेकिन, जब पीड़िता ने हो हल्ला की बात कही तो उसने युवती से शादी रचा लिया. इसके बाद युवक ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को मायके पहुंचा दिया है.

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

यह पूरा मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव से जुड़ा है. पीड़िता महिला रहुई थाना के तूफानगंज गांव की रहने वाली पूनम देवी है. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि कोकरसा गांव का शेम्पू कुमार उर्फ रवि कुमार उसका दूर का रिश्तेदार है. वह पहले उसके साथ मोबाइल से बातचीत करता था. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो वह एक दिन उसके घर व मायके रहुई थाना के तूफानगंज गांव पहुंचा.

शादी के बाद कुछ समय तक ठीक ठाक चला, लेकिन फिर…

इसके बाद आरोपित शेम्पू ने उसे शादी का झांसा दिया और यौन शोषण किया. फिर शेम्पू ने गत 19 मार्च 2019 को उसके साथ शादी रचायी. इसके बाद कुछ समय तक ठीक ठाक चला. लेकिन, आरोपित शेम्पू ने गत 15 जनवरी 2020 को दूसरी शादी रचा ली और फिर उसे मायके लाकर छोड़ दिया. थक हार कर वह अंत में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, महिला थानाध्यक्षा सीमा कुमारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version