बिहार का हिरण्य पर्वत अब बनेगा नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन, वर्ल्ड क्लास की मिलेगी सुविधा

बिहार सरकार के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि हिरण्य पर्वत को एक आकर्षक और समृद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी.

By RajeshKumar Ojha | May 4, 2025 9:11 PM
an image

बिहार शरीफ स्थित हिरण्य पर्वत और इसके आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को बिहारशरीफ स्थित हिरण्य पर्वत पार्क और उसके आस पास के क्षेत्रों के उन्नयन के लिए ईको टूरिज्म एवं पार्क विकास योजना के तहत 2.64 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

हिरण्य पर्वत आकर्षक और समृद्ध पर्यटन स्थल बनेगा

मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि हिरण्य पर्वत को एक आकर्षक और समृद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में हिरण्य पर्वत से शिव मंदिर तक नई सीढ़ी, कैफेटेरिया, फाउंटेन, ओपन जिम, विश्व स्तरीय बाथरूम, कैंटीन जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी.इस अवसर पर मंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

सूर्य मंदिर को भी विकास की योजनाओं से जोड़ा जायेगा

उन्होंने आगे कहा कि सूर्य मंदिर, सोहसराय और बाबा मणिराम अखाड़ा, आशा नगर में भी जल्द ही विभिन्न विकास योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि, “हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।”

ये भी पढ़ें… Transfer Posting: महिला शिक्षकों का इस दिन से शुरू होगा ट्रांसफर, जानें पहले किनका निकलेगा पोस्टिंग ऑर्डर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version