देर रात घर में घुसकर मारी गोली
मृत महिला की पहचान भूषण यादव की 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने महिला को उसके घर में घुसकर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के वक्त महिला के दो बेटे (14 और 13 साल) घर में मौजूद थे. जबकि पति दिल्ली में मजदूरी का काम करता है.
बहन की बेटी ने किया खुलासा
घटना की जानकारी मृतका की बहन की बेटी को फोन पर मिली. उसने बताया कि मंगलवार देर रात उसके मौसेरे भाई ने फोन कर बताया कि मौसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचीं, जहां पहले से ही पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी.
Also Read: आईआईटी पटना में बनेगा 732 बेड का नया छात्रावास, छात्रों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
प्रेम प्रसंग की आशंका
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला के प्रेम प्रसंग की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी ने ही कुछ लोगों को भेजकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
पति से होगी पूछताछ, पुलिस कर रही जांच
सदर एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 1:30 बजे मिली थी. पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस मृतका के परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पति के नालंदा लौटने के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें