Cyber Fraud: नालंदा में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा

Cyber Fraud: नालंदा के कतरीसराय थाना पुलिस के हाथ मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी लगी है, जहां लोन देने के नाम पर अलग अलग हिस्सों में लोगों से लाखों की ठगी करने बाले तीन साइबर ठग को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मैरा गांव में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने के नाम पर विज्ञापन देकर साइबर ठगी करने बाले गिरोह के सदस्यों सक्रिय हैं.

By Radheshyam Kushwaha | April 29, 2025 8:38 PM
an image

Cyber Fraud: नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नालंदा एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर मैरा गांव में छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान तीन व्यक्ति को साइबर ठगी के समान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये ठग मैरा गांव निवासी मो सरफराज के पुत्र मो इमरान, भोला चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार, सुनील मिस्त्री के पुत्र संकुल कुमार हैं.

आठ मोबाइल, एक लैपटॉप और नकदी बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों के पास से ठगी में प्रयोग किये जाने वाले आठ मोबाइल, एक लैपटॉप और 37 हजार दो सौ रुपये नगद बरामद किया गया है. इनके गिरोह में शामिल अन्य साइबर ठगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. बरामद मोबाइल एवं लैपटॉप से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से संबंधित विज्ञापन के साक्ष्य पाये गये हैं.

पुलिस ने खंगाल रही अपराधियों की कुंडली

बरामद मोबाइल में प्रयुक्त नंबरों एवं अकाउंट नंबरों का साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच करने पर उनके विरुद्ध विभिन्न राज्यों से ठगी से संबंधित कई शिकायत दर्ज पायी गयी हैं. सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, सअनि मनीष कुमार, रूदल पासवान, प्रसेनजीत चौघरी, संजय दास एवं पुलिस दल मौजूद थे.

Also Read: Bihar News: सारण में तेज रफ्तार डंपर का कहर, पांच बिजली पोल को तोड़ते हुए झोपड़ी को रौंदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version