नालंदा में डबल मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, खूनी संघर्ष में दो युवाओं की मौत
Double Murder in Nalanda: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई. अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार को सिर में गोली मारी गई. परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
By Paritosh Shahi | July 6, 2025 11:07 PM
Double Murder in Nalanda, सुनील कुमार : नालंदा में रविवार शाम दीपनगर थाना क्षेत्र उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा जब दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गोलीबारी की इस घटना में 22 वर्षीय अन्नू कुमारी, पिता ओमप्रकाश पासवान और 24 वर्षीय हिमांशु कुमार (पिता संतोष पासवान) की मौके पर ही जान चली गई.
परिजन ने क्या बताया
परिजनों के अनुसार, बच्चों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मामला अचानक इतना बिगड़ गया कि देखते ही देखते गोली चल गई. दोनों को सिर में गोली लगी थी. गंभीर रूप से जख्मी हालात में उन्हें आनन-फानन में मॉडल अस्पताल, बिहारशरीफ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजन ने जताई नाराजगी
घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर परिजनों ने नाराजगी जताई. उनका कहना है कि आपातकालीन स्थिति में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है और मरीजों को सीधे रेफर कर दिया जाता है. इससे जान बचाना मुश्किल हो जाता है.
घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है. थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.