बिहार में वज्रपात से दो की मौत, एक किशोरी और एक किसान की गई जान

Bihar News: बख्तियारपुर में बुधवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और दो परिवारों पर आफत टूट पड़ी. अलग-अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान और एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई, गांव में मातम पसरा है.

By Anshuman Parashar | April 11, 2025 1:53 PM

Bihar News:बिहार के नालंदा में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बुधवार की शाम वज्रपात की दो घटनाओं ने लोगों को स्तब्ध कर दिया. एक तरफ खेत देखने गए युवक की मौत हो गई, तो दूसरी ओर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किशोरी ने दम तोड़ दिया. दोनों घटनाओं से इलाकों में शोक की लहर है.

खेत से लौटते समय वज्रपात का शिकार बना युवक

पहली घटना सरडीहा पंचायत के जमुनिया गांव वार्ड संख्या चार मुसहरी टोला की है. यहां 35 वर्षीय अजय सादा की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. वह गांव के ही सुगारथ सादा का पुत्र था. परिजनों के अनुसार, अजय बुधवार शाम अपने खेत को देखने गया था. काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजन खेत की ओर गए, जहां वह अचेत अवस्था में गिरा मिला. उसके कपड़े जले हुए थे और शरीर पर भी जलने के निशान थे.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेजा

ग्रामीणों की मदद से अजय को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मुखिया सुमन कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ आर्थिक सहायता भी की. उन्होंने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है.

किशोरी की मौत से गांव में पसरा मातम

दूसरी दुखद घटना सोनपुरा गांव वार्ड संख्या सात की है, जहां 15 वर्षीय निशु कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई. वह अनिल यादव की पुत्री थी और शाम के समय घर के पास ही थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी जान चली गई. हादसे के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने भी इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना जताई है.

ये भी पढ़े: बिहार के इस रूट पर सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, 8 घंटे तक पूरी तरह आवागमन रहेगा बंद

दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही इस तरह की प्राकृतिक आपदा से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version