Nalanda में ठगी के रैकेट का भंडाफोड़, युवकों को इस काम के लिए करता था आकर्षित, तीन गिरफ्तार

Nalanda: बिहार के नालंदा में साइबर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहायता से ठगी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इनके पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किया गया है.

By Paritosh Shahi | December 15, 2024 9:56 PM
an image

Nalanda: बिहार के नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में छापेमारी कर ठगी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग डीपी पर कुछ अश्लील बात लिख कर रैकेट चलाते थे, जिससे भोले-भाले युवक आकर्षित हो जाते थे. ये युवाओं को अश्लील काम करने का ऑफर देते थे जिसकी एवज में अच्छा पैसा देने का लालच देते थे. इनके लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहते थे.

साइबर थाना इंस्पेक्टर ने बताया मामला

साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर ये लोग प्ले ब्वॉय की नौकरी का झांसा देते थे. इस साइट से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन करवाते थे और फिर होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी. इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर ये लोग युवकों से ठगी करते थे. जब पूरी तरह युवक ठग लिए गए, तब उन्हें होश आया. ठगों ने कई सोशल मीडिया साइटों पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी.

क्या-क्या मिला

अमरेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव से ऐसे कार्य में लिप्त रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Patna में नये साल के स्वागत की तैयारी शुरू, गुरुद्वारा-चर्च और क्रूज तैयार, महावीर मंदिर में होगी खास व्यवस्था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version