Nalanda News: एक ही स्कूल की चार छात्राएं लापता, पुलिस जांच में जुटी

Nalanda News: बिहार के नालंदा में सबको भौचक्का कर देने वाली घटना सामने आयी है. जिला में एक साथ नाबालिग बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है. बीते शनिवार 27 जुलाई की शाम से  अचानक चार छात्राएं लापता हैं. परिजनों ने लाख कोशिश की उन्हें ढूँढने की लेकिन वे असमर्थ रहे. ये घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग गांव से जुड़ा है.

By Anshuman Parashar | July 29, 2024 5:07 PM
an image

Nalanda News: बिहार के नालंदा में सबको भौचक्का कर देने वाली घटना सामने आयी है. जिला में एक साथ नाबालिग बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है. बीते शनिवार 27 जुलाई की शाम से  अचानक चार छात्राएं लापता हैं. परिजनों ने लाख कोशिश की उन्हें ढूँढने की लेकिन वे असमर्थ रहे. ये घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग गांव से जुड़ा है.

सभी बच्चियां 14-15 साल के आसपास की हैं

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ. ये चार बच्चियां आपस में सहेली थी. जिनका रोज साथ में विद्यालय आना-जाना रहता था. वैसे ही बीते शनिवार को ये लोग घर से विद्यालय के लिए साथ में निकली, लेकिन शाम में घर वापस नहीं आयी. जिसके बाद से परिवार में चिंता का विषय बना हुआ है. परिजनों को किसी अनहोनी होने का भी डर सता रहा है. ये सभी बच्चियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग में पढ़ती हैं. इन सभी बच्चियों की उम्र महज 14-15 के आसपास का बताया जा रहा है. लापता बच्चियों के परिजन ने दीपनगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

ग्रामीणों का शक प्रेम-प्रसंग का भी है

दीपनगर थाना प्रभारी नारद मुनि ने बताया कि रविवार 28 जुलाई को गुमशुदगी की सूचना मिली। लापता बच्चियों के परिजन ने आवेदन दिया है. इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में लग गई है. ग्रामीणों का शक प्रेम प्रसंग का भी है, लेकिन परिवार वाले इस बात से साफ़ इनकार कर रहे हैं. पुलिस घटना की जांच में लग गई है. ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से गांव में एक भी सीसीटीवी की सेवा उपलब्ध नहीं है, जबकि पुलिस टेक्निकल एविडेन्स के आधार पर जांच कर रही है. उम्मीद है की  पुलिस इन बच्चियों को ढूँढने में सफल रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version