नालंदा में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या, दो बच्चे के साथ महिला का फंदे पर झूलता मिला शव
Nalanda Suicide Case : पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है. हिल्सा थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
By Ashish Jha | August 18, 2024 11:46 AM
Nalanda Suicide Case : नालंदा. नालंदा में एक ही घर में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव बरामद हुआ है. इसमें एक महिला, दो बच्चे शामिल है. हिल्सा थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की है. तीन लोगों की लाश फंदे से लटकी हुई थी. बताया जा रहा है कि मृतकों में मां तथा उसकी बेटी तथा बेटा शामिल हैं. तीनों के शव घर एक ही कमरे में मिला है.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
बताया जाता है कि महिला सरिता देवी उनकी बेटी प्रिया और बेटे प्रिंस का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आकर शव को फंदे से उतारा है. घटना के बाद महिला के पति गायब हैं. आशंका यह भी जताई जा रही है कि इन तीनों की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि सरिता देवी के पति लापता हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस अभी मामले की इस नजरिये ये तफ्तीश कर रही है.
अभी हाल ही में बिहार के भागलपुर में एक ही घर में 5 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. अब नालंदा जिले में एक ही घर में तीन लोगों की लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, स्थानीय पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है. फिलहाल, यह हत्या है या फिर आत्महत्या यह तो जांच का विषय है. पति घर पर नहीं है. पति की तलाश की जा रही है.