Rahul Bihar Visit: राहुल गांधी का बिहार दौरा टला, राजगीर में सभा के लिए हॉल खाली नहीं

Rahul Bihar Visit: संविधान सुरक्षा सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्य मंजीत आनंद साहू ने बताया कि मई महीने में राजगीर में कन्वेंशन हॉल खाली नहीं है. हॉल खाली नहीं रहने के कारण अब मई में राहुल गांधी का कार्यक्रम होने की उम्मीद नहीं दिख रही है.

By Ashish Jha | May 23, 2025 10:04 AM
an image

Rahul Bihar Visit: नालंदा. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बिहार दौरा टल गया है. वो 27 मई को बिहार दौरे पर आने वाले थे. नालंदा के राजगीर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करने वाले थे. इस दौरान पिछड़े वर्ग के छात्रों को उन्हें संबोधित करना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम 27 मई को नहीं होगा. इसके पीछे का कारण यह है कि सभा करने के लिए राजगीर में उन्हें हॉल खाली नहीं मिला. इसके कारण इस कार्यक्रम के डेट को आगे जून माह के लिए बढ़ा दिया गया है. अब राहुल गांधी का कार्यक्रम जून महीने में होगा. सभा के लिए अब पहले हॉल की बुकिंग होगी, उसके बाद ही डेट एलाउंसमेंट किया जाएगा.

अब पहले होगी हॉल की बुकिंग

संविधान सुरक्षा सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्य मंजीत आनंद साहू ने बताया कि मई महीने में राजगीर में कन्वेंशन हॉल खाली नहीं है. हॉल खाली नहीं रहने के कारण अब मई में राहुल गांधी का कार्यक्रम होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. अब राहुल गांधी का जून के दूसरे सप्ताह में बिहार दौरा होने की संभावना है. हालांकि अभी उनके बिहार दौरे की तारीख तय नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि इस बार पहले हॉल की बुकिंग कर लेते हैं फिर तारीख का एलान करेंगे. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

पिछली बार भी पैदा हुए थे कई अवरोध

बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव है. इस चुनाव से पहले चार बार राहुल गांधी बिहार आ चुके हैं. जून में उनका पांचवा दौरा होने की संभावना है. अभी हाल ही में 15 मई को राहुल गांधी पटना और दरभंगा में आए थे. दरभंगा में भी प्रशासन ने उन्हें अंबेदकर छात्रावास जाने से रोकने का प्रयास किया था. बाद में वो पैदल वहां गये और दलित छात्रों से संवाद किये. उसके बाद पटना के लोदीपुर स्थित सिटी मॉल में समाजसेवियों और कांग्रेस नेता के साथ फुले फिल्म देखी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा मचाया था. उनके पास टिकट और पास रहने के बावजूद उन्हें सिनेमा हॉल में घुसने नहीं दिया गया था.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version