Road Accident: नालंदा में दर्दनाक हादसा, ससुराल जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने कुचला

Road Accident: नालंदा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

By Radheshyam Kushwaha | March 28, 2025 5:53 PM
an image

Road Accident: बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय-नारी मार्ग पर दरुआरा गांव के समीप शुक्रवार को अज्ञात ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल दिया. आनन फानन में लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, ट्रैक्टर चालक भाग निकला.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के अनुसार, पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के निजामत गांव निवासी कमलेश कुमार (46) अपने ससुराल नूरसराय के चकदाऊदपुर गांव जा रहे थे. अभी वह नूरसराय-नारी मार्ग पर दरुआरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्टा हो गयी. भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गयी है.

पांच बच्चों के पिता था मृतक

मृतक चकदाऊदपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद के दामाद था. हादसे की खबर मिलते ही ससुराल वालों में कोहराम मच गया. कमलेश कुमार पांच बच्चों के पिता थे, जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं. उनकी मौत की खबर सुनते ही चकदाऊदपुर गांव में मातम पसर गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कमलेश कुमार इलाके के वार्ड सदस्य भी थे और समाज सेवा में सक्रिय रहते थे. उनकी अचानक हुई मौत से परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी शोक में डूब गए हैं.

Also Read: Gopalganj News: कोर्ट का फैसला सुनकर रो पड़ी हत्यारिन मां, मासूम बच्चे की हत्या मामले में मिली उम्रकैद की सजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version